
बीकानेर, शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के अमर सपूतों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी SMD के महासचिव जयदीपसिंह जावा ने कहा आज देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले इन वीर शहीदों के त्याग, समर्पण एवं बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। आज कार्यलय में पुष्पांजलि के दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी SMD के महासचिव जयदीपसिंह जावा, भूदान विभाग के पूर्व सदस्य एडवोकेट जितेंद्र नायक, सुमित जोशी, कांग्रेस एसटी विभाग अध्य्क्ष गोरधनलाल मीणा, धनसुख आचार्य, बलराम नायक, मेघराज तँवर, पाबूराम नायक, अब्दुल रहमान लोदरा, महेंद्रसिंह सोढ़ा सहित अन्य मौजूद पदाधिकारीयो ने श्रद्धांजलि दी।