
बीकानेर,बीकानेर दौरे पर आए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजस्थान के प्रभारी सचिव चिरंजीव राव ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का संगठन मजबूत है और आने वाले दिनों में उसे और मजबूत किया जाएगा। सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि राहुल जी ने जो कहा है कि जिस तरह से कुछ स्लीपर सेल पार्टी के अंदर रहकर बीजेपी के लिए काम करते हैं, मैं तो करूंगा कोई भी नेता या कार्यकर्ता किसी भी पार्टी जुड़ा हो चाहे कांग्रेस से बीजेपी से जुड़ा हुआ है पार्टी के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए। पार्टी जिसको हम मां मानते हैं जिसके लिए हम कार्य करते हैं उसके लिए ऐसा कार्य करना मुझे लगता है बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। वही उन्होंने मणिशकर अयर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मणिशंकर अयर की उम्र काफी हो गई है वैसे भी पार्टी ने उन्हें निष्काषित का रखा है। जिसको पार्टी ने इतना कुछ दिया वो ऐसी बात करते है तो फिर उनकी फस्टेशन है। वही उन्होंने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर भी मौका परस्ती का आरोप लगाया।