Trending Now










बीकानेर,मुमताज शेख और मंजू गोस्वामी बनी महिला कांग्रेस सेवादल संगठन की बीकानेर जिला शहर और देहात प्रभारी लाल भाई देसाई की मंशा अनुरूप एवं प्रदेश कार्यवाहक महिला अध्यक्ष प्रतिभा नुहाल की अनुष्ठा पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महिला सेवादल संगठन ने कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें बीकानेर की शहर जिला प्रभारी मुमताज शेख मंजू गोस्वामी को बीकानेर जिला शहर देहात प्रभारी बनाया गया शेख के प्रभारी बनते ही शहर में खुशी का माहौल छा गया और सभी ने व्यक्तिगत फोन करके मुमताज शेख और मंजू गोस्वामी को बधाइयां दी अभिषेक सोमरा प्रदेश सचिव राजस्थान युवा कांग्रेस अफसाना पठान रईस अली Anil ji व्यास प्रभारी मधु खन्ना प्रभारी रजिया बानो संजीदा बेगम शबाना प्रभारी हनुमान व्यास एस मोहम्मद और राजेंद्र राजपुरोहित ने बधाई दी इस मौके पर मुमताज शेख और मंजू गोस्वामी ने आदरणीय आर पी मीना का आभार किया सभी उच्च पदाधिकारी का आभार जताया एवं उनका धन्यवाद प्रकट किया

Author