Trending Now

 

बीकानेर,राजस्थान कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज विधानसभा घेराव के लिए पीसीसी सदस्य हरीराम बाना सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बाना ने बताया कि इंदिरा गांधी देश के खातिर बलिदान हो गई। उनका बलिदान देश कभी भूल नहीं सकता। ऐसी महान नेता के खिलाफ मंत्री अविनाश गहलोत ने अनर्गल बयानबाजी की है। जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। सदन में विरोध करने पर पीसीसी चीफ समेत 6 विधायकों को निलंबित कर दिया। हमारी मांग है कि जब तक विधायकों का निलंबन वापस नहीं होगा बयान देने वाले मंत्री माफी नहीं मांगेगे , तब तक कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करती रहेगी।

Author