
बीकानेर,आज जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित महंगाई हटाओ रैली में कामगार कांग्रेस के साथियों और बीकानेर के कांग्रेस नेता बाबू भाई गुलाम मुस्तफा सहित कार्यकर्ताओं के साथ रैली में भाग लिया इस अवसर पर कामगार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग असलम खान वसीम मिर्जा अजहरुद्दीन अशफाक कादरी रमनलाल बिहार के कामराज इत्यादि सम्मिलित हुए डॉ मिर्जा हैदर बेग प्रदेश महासचिव कामगार कांग्रेस बीकानेर