Trending Now




बीकानेर,आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाला व्यक्ति जनता की पसंद का हो, इसे ध्यान रखते हुए कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू द्वारा जनसर्वे करवाया जा रहा है। किराडू ने बताया कि सामान्य तौर पर पार्टियों द्वारा सीधे उम्मीदवार तय कर दिए जाते हैं। यह उम्मीदवार जनभावना के अनुरूप नहीं होने की स्थिति में कई बार बड़े अंतर से हार जाते हैं। इससे पार्टी को सीधा-सीधा नुकसान होता है। ऐसे में उनकी सेाच है कि लोकतांत्रिक भावनाओं को अनुरूप पार्टिया ऐसे उम्मीदवारों का चयन करे, जिन्हें जनता पसंद करे। इसी भावना के साथ डिजिटल प्लेटफाॅर्म का चयन करते हुए जनसर्वे करवाया जा रहा है। इसके लिए एक प्रपत्र तैयार किया गया है। इस प्रपत्र का लिंक विविध माध्यमों से मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है। अब तक साढे तीन सौ से अधिक लोगों ने इसके तहत अपनी भावना जाहिर कर दी है। आने वाले समय में इसकी संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार किराडू 2008 से लगातार दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने इस बार भी चुनाव के लिए ताल ठोकी है, लेकिन इससे पहले वे जनता के बीच जाएंगे और उन्हें अपने विजन के बारे में बताया जाएगा।

Author