
बीकानेर,अभी कांग्रेस के ऑब्जर्वर राजेश लिलोठिया नव सृजन अभियान के तहत बीकानेर आए और यहां आकर कई दिन रुके और पार्टी के अलग-अलग अध्यक्ष के दावेदारों की जानी राय शुमारी इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष चयन हेतु कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने प्रस्तुत की बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी ! AICC से बीकानेर के प्रभारी राजेश लिलोठिया के समक्ष 5000 फोटो व मिडिया रिपोर्ट्स सहित करीब 40 फोल्डर अपनी दावेदारी के समर्थन में किये पेश |