Trending Now




बीकानेर,सरदारशहर सीट पर हो रहे राजस्थान विधानसभा चुनावों के सेमी फाईनल मुकाबले में जीत के लिये ताकत झोंक चुकी कांग्रेस को इस बार अपना विकेट उड़ता नजर आ रहा है । हालांकि इस सीट पर मुकाबला सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो रहा है लेकिन आरएलपी ने अपना खिलाड़ी मैदान में उतार का मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। राजस्थान की सियासत में शॉर्प शूटर मानी जाने वाली आरएलपी ने कांग्रेस और बीजेपी से जाटों की नाराजगी को भांप कर ऐसे जाट को मैदान में उतारा है अपने समाज के वोटों का ध्रुवीकरण कर समीकरण बिगाड़ सकता है। बिगड़े समीकरणों का ज्यादा खतरा कांग्रेस पर मंडराता दिख रहा है,क्योंकि सरदारशहर सीट पर जाट कांग्रेस के कैडर वोट रहे है। ऐसे में अगर जाटों का रूझान आरएलपी की तरफ हो गया तो कांग्रेस का विकेट उडऩा तय माना जा रहा है। इस खतरें को भांपकर कांग्रेसी रणनीतिकारों ने डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Author