
बीकानेर,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व सभापति स्वर्गीय चतुर्भुज व्यास की गुरुवार को प्रथम पुण्यतिथि थी। मगर कांग्रेस की तरफ से उनकी स्मृति में कोई भी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नहीं हुआ। जबकि कांग्रेस अपने बीकानेर के दिवंगत नेताओं की समय-समय पर जयंती वी पुण्यतिथि के आयोजन करती रहती है मगर इस बार कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेता की प्रथम पुण्यतिथि कोई श्रद्धांजलि सभा ही आयोजित नहीं कर पाई।
जानकारों की माने तो श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की जिम्मेदारी शहर कांग्रेस ब्लॉक की थी मगर शहर कांग्रेस ने इस बाबत आज कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। इसकी शहर में दिनभर चर्चा होती रही।
गौरतलब है कि स्वर्गीय चतुर्भुज व्यास बीकानेर नगर निगम के पूर्व सभापति रहे हैं और उनके कार्यकाल में कांग्रेस ने शहर में अनेक विकास कार्य भी कर आए थे मगर कांग्रेस संगठन की ओर से उनकी अनदेखी आज जनचर्चा का विषय बन गई। बताया जाता है कि पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ बीडी कल्ला के खेमे से ही आते थे लेकिन डॉ कल्ला के खेमे से भी किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ।