बीकानेर,विभिन्न मांगों को लेकर आज कांग्रेसी पार्षदों ने आज आयुक्त का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आयुक्त कक्ष में हंगामा कर दिया। इस दौरान काफी देर तक कांग्रेसी पार्षद हंगामा करते रहे। दरअसल कांग्रेसी पार्षद आयुक्त के सामने समस्याओं से जुड़ी बात करना चाहते थे लेकिन आयुक्त ने ज्ञापन लेने के बाद कांग्रेसी पार्षदों की बात तक नहीं सुनी। इस दौरान कांग्रेस पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने आयुक्त कक्ष के आगे आयुक्त का रास्ता रोककर बात सुनाने का प्रयास किया लेकिन आयुक्त नहीं रूके और चले गए।इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी ने कहा कि पिछले वितीय वर्ष में 40 लाख के विकास प्रत्येक वार्ड में स्वीकृत किए गए थे लेकिन नहीं हुए और अब उनमें भी कटौती कर दी गयी है। चौधरी ने कहा कि सरकार ने आयुक्त को काम करने के लिए भेजा है अगर वो काम नहीं करते है तो उनको कुर्सी छोड़कर जाना पड़ेगा। ऐसे समस्याओं से भागने से नहीं चलेगा। कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि पिछले वितीय वर्ष में प्रत्येक वार्ड में 40 लाख के काम करवाने का कहा गया था लेकिन आज तक नहीं हुए है वो कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू करवाए जाए साथ ही कांग्रेसी पार्षदों की मांग है कि प्रत्येक वार्ड में 15 कर्मचारियों के लिए निर्देश दिए गए थे लेकिन आज तक ये काम भी नहीं हो सका है।कांग्रेसी पार्षदों ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने के निर्देश है लेकिन कुछ समय निगम और संस्था के बीच विवाद हो जाने के बाद से ही आवारा पशुओं को गौशाला में नहीं भेजा जा रहा है जिसके चलते शहर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण की गाड़ी आती नहीं है और राज इसमें चालक को बदल दिया जाता है जिसके चलते नए चालक को वार्ड की सीमा का भी पता नहीं होता। वहीं कांग्रेसी पार्षदा आंनद ङ्क्षसह सोढ़ा ने तल्ख आवाज में कहा कि निगम के अधिकारी नहीं बल्कि अपने आप को आईएएस समझते है और समस्या के समय फोन तक नहीं उठाते है। ऐसे में कभी जनता का आक्रोश निगम पर फूट सकता है। इस दौरान पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा, शिवशंकर बिस्सा, मनोज किराडू सहित अनेक पार्षद मौजूद रहें।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज