Trending Now












बीकानेर, स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल के बीकानेर दौरे पर कांग्रेस पार्षदों ने उन्हें ज्ञापन देकर पुरानी जर्जर हो चुकी 35 साल पुरानी पीएचइडी द्वारा डाली गई सीवर लाइन को बदलने के लिए आरयूआईडीपी द्वारा प्रोजेक्ट बनवा कर नई बिछाने की मांग की गई है। नगर निगम में तकनीकी अधिकारियों की कमी को लेकर भी मंत्री महोदय को अवगत करवाया गया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

सफाई कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे बीकानेर नगर निगम के लिए सफाई कर्मचारियों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त करने हेतु श्री धारीवाल जी को निवेदन किया गया।

इसी तरह मंत्री महोदय को कांग्रेस पार्षदों ने अवगत करवाया कि यूआईटी द्वारा रामपुरा, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, बंगला नगर, नाथूसर बास आदि क्षेत्र में सिविर लाइन डाली गई और वह चालू स्थिति में है। लेकिन इसकी किसी भी तरह की सार संभाल यूआईटी द्वारा नहीं की जा रही है। सीवर लाइन ब्लॉकेज होने पर लोग परेशान हाल इधर उधर धक्के खाते रहते हैं, ब्लॉकेज निकलवाने की यूआईटी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं करवाई गई है। इसके ऑपरेशन मेंटनेंस का ठेका नहीं किया गया है। मेनहोल कवर की टूट-फूट, सीवर लाइन मिस लिंक व अन्य रिपेयर आदि के लिए यूआईटी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं है।

स्वायत्त शासन मंत्री ने उक्त समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने गए कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधिमंडल में रमज़ान कच्छावा, वसीम फिरोज अब्बासी, यूनुस अली, प्रफुल्ल हटीला, पूनमचद, पारस मारू, मुजीब खिलजी, सुरेंद्र डोटासरा, मनोज बिश्नोई, सुनील गेधर, अब्दुल वाहिद, सत्तार, शहजाद खान, असलम खान, दुर्गादास छंगाणी, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहें।

Author