
बीकानेर,आज कांग्रेसी पार्षद साधारण सभा के लिए आयुक्त महोदय से मिले और मांग रखी की 2 सालों में अब तक शहर की समस्याओं को लेकर एक बार भी साधारण सभा का आयोजन नहीं हुआ आगामी साधारण सभा में शहर से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करें शहर समस्याओं से त्रस्त है महापौर महोदया उद्घाटन में व्यस्त हैं इनको शहर की जनता से कोई सरोकार नहीं है कांग्रेस पार्षद जल्द ही रूपरेखा बनाकर आम जनता की आवाज के रूप में निगम में बड़ा आंदोलन करेगा।जावेद परिहार अंजना खत्री शिव शंकर बिस्सा नंदलाल जावा ताहिर हसन अब्दुल वाहिद मोहम्मद रफीक शांतिलाल मोदी सुशील सुथार मनोज नायक परमानंद गहलोत अनीता शर्मा शहजाद भुट्टो आजम अली मनोज जनागल शशि कला राठौड़ मनोज किराडू नितिन वत्स खुशबू पवार सुभाष स्वामी अभिषेक गहलोत मनोज कोचर सुनील गेदर पारस मारू अकरम खादी किशन तंवर