Trending Now


बीकानेर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रन्धावा व राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी चिरंजीव राव के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूनकरनसर के महाजन मण्डल कार्यकारिणी की नियुक्ति सूची जारी की गई है। कांग्रेस पार्टी संगठन को और अधिक गतिशील व मजबूत बनाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत महाजन मण्डल में अध्यक्ष के अलावा एक संगठन महामंत्री, दस उपाध्यक्ष,दस महासचिव,एक कोषाध्यक्ष, दस सचिव, चौदह कार्यकारिणी सदस्य, एक प्रवक्ता और दो सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

जिला संगठन महामन्त्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड की सहमति तथा विधानसभा प्रभारी मनीष मक्कासर व जिला प्रभारी व अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा की स्वीकृति से जारी की गई सूची में *महाजन* *मण्डल अध्यक्ष शौकत अली,* *संगठन महामंत्री* दुर्गाराम टांडी, *उपाध्यक्ष क्रमशः* भारतराम नायक, भगवानाराम सरसावा, मनफूल मेघवाल, जगदीश धतरवाल, आमें खान, अमरदास स्वामी, मांगीगर गोस्वामी, कालूराम गहलोत, अयूब खान, सद्दाम हुसैन *महासचिव क्रमश:* राजीराम मेघवाल, फलकशेर, रेवंत सिंह राईका, कृष्ण मेघवाल, मांगीलाल गोदारा, कानाराम सियाग, श्यामलाल मेघवाल, भंवर सिंह राजपूत,बलराम जाखड़, गिरधारी मेघवाल *कोषाध्यक्ष* नाजम अली *सचिव क्रमशः* पालाराम मूंड,सोहनराम गोदारा, महेंद्र मेघवाल, कैलाश नाई, मोहन नाथ, हेतराम जाट, मंगेजसिंह राजपूत, इमीचंद मेघवाल, अशोक छींपा, भवानीशंकर ओझा, *कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः* हड़मान मेघवाल, धनाराम कुकणा, इंद्राज जाट, चंद्रमोहन नायक, हड़मानराम जाट, सुफैल शेख, मुस्ताक, मुरली भार्गव, मुनसब अली, जगदीश नायक, मनीराम बेनीवाल, घनश्याम आचार्य, सेवाराम नायक, प्रताप सिंह राजपूत *प्रवक्ता* सतपाल झोरड़ *सोशल *मीडिया प्रभारी क्रमशः** लिछूराम मूण्ड, अलीशेर को नियुक्त किया गया है।

Author