Trending Now

बीकानेर,CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नापासर द्वारा विरोध-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका

प्रदर्शन में लुंबा राम  मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष, हरिराम  मेघवाल पूर्व सरपंच नापासर, मांगीलाल मेघवाल नापासर, पदमाराम ज्याणी नापासर, सुभाष कुम्हार सिंथल, अमरचंद मेघवाल बेलासर, लालचंद मेघवाल पूर्व सरपंच बेलासर, चंपालाल जाखड़ तेजरासर, गोपी राम मेघवाल मूंडसर, बुधराम मुडंसर, कालूराम मेघवाल पूर्व पंच नौरंगदेसर, नंदकिशोर सोनी नौरंगदेसर, सुरजा राम  जाट, रामेश्वर लाल जी कूकणा पंच नौरंगदेसर, रामेश्वर लाल जी मेघवाल पूर्व पंच नौरंगदेसर, रेखा राम मेघवाल पूर्व पंच नौरंगदेसर, किसना राम मेघवाल पंच नौरंगदेसर, भगाराम मेघवाल पंच नौरंगदेसर, भीकाराम मेघवाल नौरंगदेसर,  राम मेघवाल नौरंगदेसर, मोहनलाल मेघवाल, खिंयाराम मेघवाल पंच प्रतिनिधि नौरंगदेसर आदि उपस्थित रहे

मोदी सरकार लोकतंत्र की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। कांग्रेस इस तरह की तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी।

Author