Trending Now

बीकानेर,उप चुनाव में जितने का कांग्रेस ने रिवाज कायम रखा है।इससे पूर्व भी पिछले भाजपा बोर्ड के समय भी हुए उप चुनाव में कांग्रेस जीती थी।

कल हुए देशनोक पालिका के वार्ड नं 4 के उप चुनाव का आज परिणाम घोषित किया गया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बोरड़ 35 मतों से विजयी हुए।बोरड़ ने 397 में से 216 मत प्राप्त किए जबकि भाजपा के माणक सेन को 181 मत ही मिले।रिटर्निंग अधिकारी कविता गोदारा ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।जीत से कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर छा गई।विजयी प्रत्याशी बोरड़ ने समर्थकों के साथ मां करणी के दर्शन किए।

Author