Trending Now




बीकानेर,नगर निगम चुनाव के वार्ड पांच के लिये होने वाले चुनाव की रणभेरी बच चुकी है। जिसके चलते 25 नवम्बर को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारों ने आज नामांकन भरा। कांग्रेस की कस्तूरी देवी और भाजपा की कांता भाटी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज शर्मा को एडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किये। कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरी देवी के नामांकन अवसर पर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत,पार्षद मनोज विश्नोई,मनोज किराडू,पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा,प्रदेश सचिव जियाउर रहमान,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदराम भाटी,मोहनलाल साथ रहे।

उधर भाजपा की ओर से कांता भाटी ने अपना पर्चा भरा। इस दौरान नामांकन दाखिल करने में उनके साथ जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,महापौर सुशीला कंवर,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,महामंत्री मोहन सुराणा,उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,मुमताज अली भाटी,पार्षद किशोर आचार्य, अनूप गहलोत,अरूण जैन,प्रवक्ता मनीष आचार्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब रहे कि वार्ड पांच के उपचुनाव के लिये तीन मतदान केन्द्रों पर बनाये गये 6 बूथों पर 5806 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं कांग्रेस की डमी कैन्डीडेट ने भी अपना नामांक न भरा है। जिनकी जांच कल की जाएगी। 17 नवम्बर तक नाम वापसी की जा सकेगी और चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 नवम्बर को होगा। मतदान 25 नवम्बर को होगा तो परिणाम 27 नवम्बर को आएगा।

विगत चुनाव भी लड़ चुकी है कांता
भाजपा ने इस उपचुनाव में उसी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है,जो तीन साल पहले हुए निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से 109 वोटों के कम अंतराल से मात खा चुकी है। वहीं कांग्रेस ने पिछले निगम चुनाव में टिकट मांग रही कस्तूरी पर भरोसा जताया है। जहां कांग्रेस राज्य सरकार की योजनाओं व क्षेत्र में करवाएं गये विकास कार्य के नाम पर वोट मांग रही है। वहीं भाजपा द्वारा वार्ड की उपेक्षा को मुद्दा बनाया जा रहा है।

Author