
बीकानेर हुक्मगछीय साधु मार्गी शांति क्रांति संघ गंगाशहर भीनासर नवकार भवन में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रिद्धकरण जी सेठिया एवं संघ गौरव एवं भामाशाह श्री नवरतनमल जी सांड का संघ की ओर से सम्मान किया गया। सेठिया का यह सम्मान उनके राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में धर्म संघ में आध्यात्मिक गतिविधियों को दिशा देने तथा संघ में संशाधनों को बढ़ावा देने में सहयोग के लिए किया गया। इनका माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।इस गरिमापूर्ण समारोह में संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रीय महामन्त्री का स्वागत महावीर गिड़िया ने माला पहनाकर संघ उपाध्यक्ष ताराचन्द जी रामपुर ने साफा पहनाकर एवं शुभकरण जी सेठिया ने शाल ओढाका कर किया। इसी तरह भामाशाह नवरतन जी सांड का भीखमचन्द्र जी लुटिला , तारा चंद जी डागा, निर्मल जी सोनावत ने शाल माला ओढाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष मेघराज जी जयचन्द्र लाल जी सुखानी विनोद सेठिया जैन महासभा के लूणकरण जी छाजेड उपस्थित थे । नवरतन सांड ने गंगाशहर भीनासर में नवकार भवन बनाने और अन्य योजनाओं में सहयोग का संकल्प जताया। राष्ट्रीय महामंत्री रिद्ध करन सेठिया ने संघ की राष्ट्रीय योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और संघ के सभी महानुभावों से सतत सहयोग की अपील की। धर्म संघ से संबंध श्रावकों से दस फरवरी को ब्यावर में दीक्षाओं में शामिल होने का आग्रह किया। सेठिया ने से श्रावकों से अपील की है की होली चातुर्मास पर अजमेर में गुरुदेव से 2022 का चातुर्मास बीकानेर में तथा 2023 का गंगाशहर भीनासर में करने की विनती करें। समारोह में मेघराज जी सेठिया ने धर्म संघ की गतिविधियों का ब्योरा दिया। महासभा के लूणकरण छाजेड़ ने महासंघ की ओर से शादी विवाह में 21 व्यंजन की बात रखी। इस दौरान वक्ताओं ने रिद्धकरण सेठिया व नवरतन सांड के कृतित्व व व्यक्तित्व की जानकारी दी। बड़ी संख्या में लोगों माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।