Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,नोखा,तेरापंथ भवन नोखा में रक्तदान शिविर में 927 यूनिट रक्तदान होने पर अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जीवन ज्योति ब्लड बैंक बीकानेर के जयप्रकाश माहेश्वरी एवं मयूरेश वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विशाल रक्तदान शिविर में अभूतपूर्व उत्साह और जनभागीदारी से शिविर में कुल 927 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो समाजसेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, यह उपलब्धि लंबे समय तक नोखा ही नही सम्पूर्ण क्षेत्र को मानव सेवा की प्रेरणा देती रहेगी।

शासन गौरव राजमती जी के सानिध्य में ब्लड बैंक द्वारा सफल आयोजन के लिए तेरापंथ युवक परिषद को सम्मान पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।
शिविर के अर्थसहयोगी श्री तिलोकचन्द दिनेश कुमार समदडिया परिवार को तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सम्मान पत्र एवं स्वागत पताका भेंट कर आभार प्रकट किया गया। परिषद ने उनके आर्थिक सहयोग और समाजसेवा के प्रति समर्पण को प्रेरणादायी बताया।इस अवसर पर अनेक समाजसेवियों, संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल, बालिका मंडल, किशोर मंडल एवं अणुव्रत समिति सहित सभी सहयोगी संस्थाओं और सदस्यों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

तेरापंथ युवक परिषद, नोखा का यह प्रयास न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और दान की भावना को भी सशक्त करता है।

Author