Trending Now


 

 

बीकानेर,मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में मंगलवार को सागर होटल के सभागार में राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र गुर्जर का अभिनंदन में किया गया। अभिनंदन समारोह में विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अन्य महानुभाव उपस्थित हुए।
अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि सुरेंद्र गुजर ने ओलंपिक एसोसिएशन के विवाद को हल कर राजस्थान में समस्त खेल संघो से समन्वय कर खेलों को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य किया है। जोशी ने कहा कि उल्लेखनीय कार्यों के सम्मान में यह समारोह आयोजित किया गया है।
प्रोफेसर रंगाज फिजिकल संस्थान के शक्तिरतन रंगा ने कहा कि सुरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। उनके प्रयासों से राजस्थान के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिला है।

मुक्ति संस्था द्वारा आयोजित इस समारोह में सुरेंद्र गुर्जर के अभिनंदन पत्र का वाचन संस्कृतिकर्मी और राष्ट्रीय खेल प्रशासक भंवरलाल व्यास ने किया।
राजस्थान तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष दिनेश कल्ला ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अपने सम्मान के प्रति उत्तर में सुरेंद्र गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में खेलों को आगे बढ़ाने की अभी भी संभावनाएं मौजूद है , उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं ,ओलंपिक एसोसिएशन उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार एवं भामाशाहों के संपर्क में है।
अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षित स्वामी , चयन जोशी एवं दींपाशु व्यास ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु शर्मा ने किया।

Author