Trending Now












बीकानेर, नगर निगम, बीकानेर द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समाज सेवा के अन्तर्गत प्रेमनारायण व्यास और शिक्षा, रोजगार मार्गदर्शन, शोध एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी को सम्मानित किया गया। निगम में आयोजित भव्य समारोह में महापौर श्रीमती सुशीला कंवर, आयुक्त श्री के. एल. मीणा और अन्य अतिथियों के कर कमलों से उन्हें शाल ओढ़ाकर और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर जोशी ने हजारों विद्यार्थियों को सीए, सीएस और अन्य पेशेवर पाठ्यक्रमों हेतु रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन किया है और ये विद्यार्थी प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में उच्च पदों पर आसीन हैं। उनके सैकड़ों विद्यार्थी अपना स्टार्टअप लगा कर न केवल स्वयं रोजगार प्राप्त कर रहे हैं बल्कि हजारों बेरोजगारों को रोजगार दे भी रहे हैं।जोशी शोध और शैक्षणिक जगत का जाना पहचाना नाम है उनकी लिखी पुस्तकें विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में शामिल हैं। जोशी तीन पत्रिकाओं के संपादक हैं और उन्होंने साहित्य में व्यंग्य की तीन पुस्तकें लिखी है, चौथी पुस्तक प्रकाशन प्रक्रिया में है। उनके विविध आलेख समय समय पर राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते है। शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा को समर्पित संस्थान प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास के सम्मान से अभिभूत शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के राजाराम स्वर्णकार, मुक्ति संस्था के राजेंद्र जोशी, लोक कला केंद्र के अशफ़ाक़ कादरी, स्वतन्त्रता सेनानी संगठन के शिवकुमार सोनी ने प्रसन्नता व्यक्त की है और सम्मानितों के साथ निगम प्रशासन को बधाई दी है।

Author