चूरू, गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जिला परिषद में कार्यरत जिला प्रमुख के निजी सहायक स्टेनो ग्रेड द्वितीय गोरखाराम का उनकी उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष विपिन गोयल ने कहा कि गोरखाराम ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और शालीन आचरण से प्रत्येक व्यक्ति के मन में अपनी छवि बनाई। उन्होंने कहा कि इनकी संवेदनशीलता का जिले के लोगों को मिला और यही चीज एक कार्मिक की सफलता को सार्थकता में बदलती है। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान गोरखाराम ने अपनी निष्ठा, समर्पण और कार्यकुशलता से आपने एक बेहतर छवि बनाई और अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा जिले के लोगों के लिए एक कड़ी का काम किया। इनकी मृदुभाषिता, विनम्रता और उच्च कोटि की संवेदनशीलता एक मिसाल है और इसी के चलते ये सदैव जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन में लोकप्रिय रहे। इस दौरान गोरखाराम को शॉल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में रघुनंदन शर्मा, केशरदेव नैण, राजवीर सिंह, नौनिहालसिंह, भूपेन्द्रसिंह, रामप्रसाद शर्मा एवं राम अवतार शर्मा आदि शामिल रहे।