Trending Now




बीकानेर,संगीत कला केंद्र गंगाशहर द्वारा  शास्त्रीय गिटार वादक पं.हेमंत भट्ट का अभिनंदन किया गया  । कार्यक्रम में अतिथियों ने पं.भट्ट को माल्यार्पण, शॉल, सम्मान प्रतीक भेंट कर उनकी संगीत सेवाओं और उपलब्धियों को प्रेरणादायक बताया ।

गंगाशहर में संस्था परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेखक अशफाक कादरी ने कहा कि पं.हेमंत भट्ट ने गिटार जैसे पश्चिम वाद्य में भारतीय शास्त्रीय बंदिशों को स्थापित किया । उन्होंने कहा कि पं.भट्ट ने बीकानेर प्रवास में संगीत कलाकारों की प्रतिभा को निखारा। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी ने कहा कि भारतीय संगीत को पश्चिमी वाद्यों में प्रस्तुत करना सराहनीय है । संस्था अध्यक्ष डालचंद सेवग ने संगीत विद्यार्थियों को समर्पित भाव से संगीत को आत्मसात करने पर बल दिया । संस्था प्राचार्य प.पुखराज शर्मा ने मनोयोग से संगीत संस्कार ग्रहण करने का आह्वान किया । कार्यक्रम में श्री संगीत भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल मारू, डॉ.सुधीर शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने भी विचार रखे । कार्यक्रम में डॉ. श्रेयांस जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

Author