बीकानेर, उपनिवेशन तहसील गजनेर के किसानों के प्रकरणों के निस्तारण के लिए मंगलवार को सहायक आयुक्त (प्रथम) कार्यालय कोलायत में आवंटन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर कुल 200 प्रकरणों में उपनिवेशन नियम 1970 के तहत किसानों को पुख्ता आवंटन किया गया।
बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, कोलायत प्रधान पुष्पा देवी सेठिया, गडियाला के सरपंच रामेश्वर भूतड़ा, नोखा दैया के सरपंच छैलू सिंह,गोविंदसर के सरपंच सताराम, मंडाल चारणान के सरपंच शिव लाल मेघवाल सहित उपनिवेशन तहसीलदार बिहारी लाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त उप निवेशन केएल सोनगरा ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत गडियाला के 94, ग्राम पंचायत मंडाल चारणान के 42, गोविंदसर के 10, ग्राम पंचायत कोडमदेसर के 4, जयमलसर के 34, कावनी के 4 और नोखा दैया के 12 किसानों को उपनिवेशन नियम 1970 के तहत पुख्ता आवंटन किए गए।