Trending Now




बीकानेर,होलीस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन द्वारा हैदराबाद के भारतीय विद्या भवन ऑडिटोरियम मे देश की सशक्त महिलाओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अनुकरणीय और उत्कृष्ट कार्यों के लिए नारी सम्मान अवार्ड 2022 से नवाजा गया|
जिसमें राजस्थान से एकमात्र बीकानेर की समाज सेविका डॉ.अर्पिता गुप्ता को बच्चों व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए नारी सम्मान अवार्ड 2022 से नवाजा गया|
कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपक राउत ने मंच पर डॉ गुप्ता द्वारा निजी स्तर पर चलाए जा रहे एनजीओ से बच्चों व महिलाओं को शिक्षित व हस्तकार्यों में दक्ष कर आत्मनिर्भर बनाने के कार्यों की सराहना की व कहा की परिवार के साथ समाज के विकास को भी महिलाये आगे आ रही यह बदलाव अनुकरणीय हैं |
डॉ गुप्ता ने कहा कि पहले आत्मरक्षा और फिर आत्मनिर्भर यदि हर महिला इस मंत्र को अपना ले तो उसके लिए जीवन जीना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है। महिला समाज की रीढ़ है और उसका मजबूत होना जरूरी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जया किशोरी जी, राजयोगिनी बी.के. कुलदीप दीदी, मिस एशिया रश्मि ठाकुर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसडर प्रशांत गायकवाड इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को सम्मान दे प्रोत्साहित करने की एच एम आर एफ की इस पहल को सराहा|
कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, गुजरात महाराष्ट्र व तेलंगना के आर्टिस्ट ने नृत्य व गायन प्रस्तुत किया|

Author