Trending Now












बीकानेर,श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा की धर्मपत्नी चंदा देवी मूंधड़ा के 10 अक्टूबर को मुंबई में देवलोक गमन पर 30 अक्टूबर को नापासर में शोक सभा का आयोजन रखा गया है | कन्हैयालाल मूंधड़ा के समाजसेवा एवं शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे संभाग के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा ही नहीं प्रशासनिक अधिकारियों व संतों द्वारा भी पत्र भिजवाकर शोक संवेदना प्रकट की जा रही है | जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शिक्षामंत्री डॉ बी.डी. कल्ला, राजस्थान फाऊंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पाली जिला कलक्टर नमित मेहता, सागर गायित्री पीठ अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज, शिव मठ शिवबाड़ी अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज द्वारा श्रीमती चंदा देवी के लिए शोक संवेदना प्रकट की गई | श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी अर्धांगनी का हाथ होता है और श्रीमती चंदा देवी धर्मपरायण, ममतामय, दयालुता, परोपकारी, त्यागमय मूरत थी जिनकी स्मृति सदैव याद रहेगी | श्रीमती चंदा देवी द्वारा अपने ट्रस्ट के माध्यम से बीकानेर संभाग के मरीजों के हित के लिए 60 करोड़ की लागत से 450 बैड के मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है साथ ही इनके द्वारा नापासर में अनेक जनउपयोगी प्रोजेक्ट भी चलाए जा रहे हैं | श्रीमती मूंधड़ा के असामयिक देवलोक गमन से समाजसेवा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है |

Author