Trending Now












बीकानेर,संभाग के सबसे बडे पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा ठेकेदार गजेन्द्र सिंह जिनका पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा का टेंडर है और रोज 24 घंटों मै करीब 215 सुरक्षा गार्ड होने चाहिए पीबीएम की सुरक्षा के लिए पिछले एक सप्ताह से कमेटी सुबह शाम रात्री मैं पीबीएम अस्पताल के सभी वार्ड विभागों मैं निरक्षण किया और पीबीएम अस्पताल में ठेकेदार गजेन्द्र सिंह की ओर से लगे रोज215 सुरक्षा गार्डों की मोनिटरिंग की जिसमें ठेकेदार की ओर से बडा घोटाला सामने आया काफी सुरक्षा गार्डों ने अपना नाम उजागर नहीं करने की बात कही कमेटी ने भरोसा दिया की नहीं करेगी तब सुरक्षा गार्ड अपना दर्द बयान किया और ठेकेदार की और हो रहे अपने शोषण के बारे मैं बताते हुए कहा की हमारे से डबल ड्युटी ठेकेदार करवाते हैं और हमें 10 हजार तो किसी को 11 हजार रुपये ही डबल ड्यूटी के दे रहे है जब की नियम शर्तो के अनुसार 13 से 14 हजार रूपये डबल ड्युटी के होते है ठेकेदार की और से इनका शोषण यही खत्म नहीं हुआ कुछ गार्डों ने तो बताया की हम एक महिने पुरे 30 दिन इमानदारी से डयूटी करते है मगर हमे एक महीने 30 दिन की जगह 25 दिन का ही वेतन ठेकेदार देता है मगर हमें बोल नहीं रहे है क्योंकि हम बोलते हैं तो ठेकेदार हमें निकाल देता है कमेटी ने एक सप्ताह के निरक्षण मैं पाया की रोज पीबीएम अस्पताल की सुरक्षा के लिए जहाँ 215 सुरक्षा गार्ड होने चाहिए वहाँ रोज 166 तो 160 तो 164 ही गार्ड रोज ठेकेदार लगाता है यानी रोज के50 सुरक्षा गार्ड कम एक गार्ड को सरकार नियम शर्तों अनुसार करीब 7900 रुपये एक ड्यूटी के महिने के देती है यानी करीब 264 रूपये रोज एक आदमी के अब ठेकेदार रोज215 सुरक्षा गार्डों की जगह 166 सुरक्षा गार्ड लगा रहा है यानी रोज के करीब 50 सुरक्षा गार्ड कम यानी रोज के13200 रुपये के सुरक्षा गार्ड कम ठेकेदार की जेब में यानी 13200×30- 396000 रुपये हर माह बिना मेहनत किये ठेकेदार पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के नाम पर सिधा कमा रहा है पीबीएम और जिला प्रशासन की लापरवाही से जो सिधा सरकार को चुना लगा रहा है सुरक्षा ठेकेदार गजेन्द्र सिंह क्या इस पर कोई कार्यवाही होगी क्या सुरक्षा गार्डों का शोषण बंद होगा*

Author