Trending Now

बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना द्वारा जनसहयोग से बीकानेर क़े ग्रामीण इलाकों में अंदुरुनी क्षेत्रो में पशुओं और परिंदो क़े लिये आज अलग अलग टोलियो द्वारा जल सेवा की गई l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया हर वर्ष बैशाख और ज्येष्ठ माह में जनसहयोग से बीकानेर से दूर ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरत और सर्वें क़े आधार पर ये सेवा की जाती हैँ इसी कड़ी में सोमवार को वनपाल उमेश मेडम की प्रेरणा से संस्था क़े कर्मठ पदाधिकारी छोटूलाल चुरा क़े नेतृत्व में वन रक्षक श्री किशोर सिँह, राजाराम, महावीर सिँह द्वारा कोटडी गांव से 3-4 किलोमीटर अंदुरुनी इलाके में गोगोजी मंदिर क़े पास और सुरधना गांव, आशापुरा मंदिर क़े अंदुरुनी आधा किलोमीटर में पशुओं और परिंदो क़े लिये पानी की व्यवस्था की गई तो दूसरी तरफ योजना क़े कोषाध्यक्ष राजेंद्र चांडक की प्रेरणा से नाल गांव क़े निकट गायों की खेलियों में पानी डाला गया l इस पुनीत कार्य में बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक व समाजसेवी प्रेमकुमार व्यास, श्रीमति सरस्वती व्यास पत्नी श्री राजकुमार व्यास और रामकिशन डागा का आर्थिक सहयोग रहा l मिडिया प्रभारी रामकुमार ओझा ने बताया ये सेवा जनसहयोग से बैशाख और ज्येष्ठ माह तक अनवरत जारी रहेगी l

 

Author