
बीकानेर,नगर पालिका मंडल श्री डूंगरगढ़ की बैठक दिनांक 22 फरवरी 2022 को बंशीधर सुथार उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री डूंगरगढ़ की अध्यक्षता में अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव की मीटिंग आहूत की गई । 1 जिसमें निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया 2 भवानी शंकर व्यास के पद स्थापन से लेकर आज तक किए गए कार्यों की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच की मांग की गई । 3 पार्षद परसाराम राजपुरोहित जगदीश गुर्जर श्रीमती अंजू पारख सोहनलाल ओझा ने भवानी शंकर व्यास को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग रखी ।जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया । 4 नगर पालिका श्रीडूगरगढ की सहायक अभियंता श्रीमती सुरेंद्र चौधरी ने अधिशासी अधिकारी के द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के संदर्भ में बताया। मंडल बैठक में लिए गए निर्णय की प्रतिलिपि विधायक गिरधारी लाल महिया निदेशक स्वायत शासन विभाग जयपुर जिला कलेक्टर बीकानेर उप निदेशक स्थानीय निकाय तथा उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ को प्रेषित की गई ।