Trending Now




बीकानेर,संकल्प नाट्य समिति बीकानेर द्वारा आनंद वी. आचार्य की स्मृति में आयोजित त्रिदिवसीय नाट्य समारोह के समापन पर सोमवार को नाटक ‘ इस रात की सुबह नहीं’ का मंचन टाउन हॉल में किया गया। इस वर्ष का रंग आनंद अवार्ड वरिष्ठ रंगकर्मी एसडी चौहान को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दिया। सबसे पहले अशोक जोशी के निर्देशन में नाटक का मंचन हुआ। नाटक ‘इस रात की सुबह नहीं में विजय श्रीवास्तव एक ईमानदार सब-इन्सपेक्टर है और बड़ी निष्ठा से पुलिस की नौकरी करता है।

लेकिन सत्ता में बैठे एक बड़े नेता के बेटे को एक लड़की के बलात्कार के आरोप में वह गिरफ्तार कर लेता है। तब विजय श्रीवास्तव के जीवन में भी भूचाल आ जाता है और इस एकल नाटक में उसी विजय श्रीवास्तव की कहानी परत दर परत खुलती जाती है। नाटक के अंत में जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त देव कुमार ने अशोक जोशी का शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इसके बाद वरिष्ठ रंग निर्देशक एसडी चौहान को नवाजा गया। संस्था अध्यक्ष विद्यासागर आचार्य के सानिध्य में समारोह हुआ। चौहान को अवार्ड के रूप में ₹11000 नकद, शॉल एवं स्मृति चिह्न दिया गया। समिति की तरफ से मधु आचार्य ने आभार प्रकट किया।

Author