
बीकानेर,शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊँचाई को छूने जा रहा है Concept Heights, जिसका भव्य उद्घाटन रविवार, 25 मई 2025 को सुबह 10 बजे किया जाएगा। शुभ अवसर पर आईजी बीकानेर ओम प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में डॉ. एम.पी. पूनिया (पूर्व उपाध्यक्ष, AICTE), डॉ. गुंजन सोनी (प्राचार्य, SPMC कॉलेज बीकानेर) और महेन्द्र कुमार शर्मा (संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग, बीकानेर डिविजन) विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट ने बीते 25 वर्षों में बीकानेर के शैक्षणिक परिदृश्य को नई दिशा दी है। यह संस्थान बीकानेर ज़ोन में IIT व NEET जैसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला प्रमुख केंद्र बन चुका है। Concept Heights न केवल एक शैक्षणिक भवन है, बल्कि यह समर्पित है उस दृष्टिकोण को, जो शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर समग्र विकास और व्यावहारिकता की ओर ले जाता है। इस नए परिसर में आधुनिक सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम्स, इनोवेटिव लर्निंग स्पेस और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध होगा। Concept Institute द्वारा निर्मित यह भवन आने वाले वर्षों में हजारों छात्रों के सपनों को पंख देगा। संस्था के संस्थापक एवं निर्देशक भूपेन्द्र मिद्धा ने इस अवसर पर कहा, “Concept Heights हमारे मिशन का प्रतीक है – ऊँचाइयों तक पहुंचने की आकांक्षा और हर छात्र को एक नया दृष्टिकोण देने की हमारी कोशिश।” बीकानेर के विद्यार्थियों से निवेदन कि वे इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और शिक्षा की इस नई ऊँचाई की शुरुआत का हिस्सा बने उद्घाटन समारोह का आयोजन कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट, ई-4, के.के. कॉलोनी, जे.एन.वी. पुलिस थाना के पास, बीकानेर में किया जाएगा।