Trending Now


 

 

बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कार्यक्रम के तहत वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के द्वारा गोद लिए गांव बम्बलू में मंगलवार को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बम्बलू में कम्प्यूटर साक्षरता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर की सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रियंका कडेला ने बताया कि वर्तमान में कम्प्यूटर का हर क्षेत्र में उपयोग किया जा रहा है अतः इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में कंप्यूटर सीखने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी जो कि उनके भविष्य में भी सहायक सिद्ध होंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर उन्हें आधुनिक युग की चुनौतियों के लिए सक्षम बनाना है। इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने ेउत्साहपूर्वक भाग लिया, जहाँ उन्हें कम्प्यूटर के बुनियादी सिद्धांतों, उपयोगी सॉफ्टवेयर्स, इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के महत्व के बारे में रोचक और सरल तरीके से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश आमेरिया और विद्यालय के शिक्षकों का इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Author