बीकानेर, चालू सत्र में स्कूली बच्चों की यूनिफार्म का रंग बदलने का आदेश सरकार ने स्थगित कर दिया है। स्टूडेंट्स के खाकी पेंट और नीला कुर्ता पहनने की अनिवार्यता समाप्त की है। 6 साल बाद जारी आदेश के मुताबिक सभी सरकारी स्कूलों में इस रंग की यूनिफार्म को पहनना अनिवार्य किया था, लेकिन विश्नोई समाज और शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कानाराम ने एक आदेश जारी कर इस शैक्षणिक सत्र में छात्र- छात्राओं को नए रंग की स्कूल ड्रेस की अनिवार्यता को हटा दिया है।
दरअसल, राज्य सरकार ने चालू सत्र में छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म बदलने का आदेश दे दिया जब पैरेंट्स ने कपड़ा खरीदने और सिलाई का विरोध किया तो राज्य सरकार ने प्रति विद्यार्थी 600 रुपए देने के आदेश करते हुए नई यूनिफार्म पहनकर आने के आदेश दिए। सरकार ने बदली स्कूल यूनिफार्म, विश्नोई समाज की नीले पर आपत्ति, कहा-यह रंग धर्म के खिलाफ है इस पर शिक्षा विभाग ने गंभीरता दिखाई और इस सत्र में नए रंग की यूनिफार्म पहनने की अनिवार्यता को फिलहाल रोक दिया है। इधर, इस मामले में शिक्षक संगठनों व विश्नोई समाज ने स्कूली ड्रेस में नीले रंग को शामिल करने का विरोध जताते हुए इसके स्थान पर सफेद या अन्य कोई सहज रंग को यूनिफार्म में शामिल करने की मांग की।