
बीकानेर,गोविंदम हॉस्पिटल में आज स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पद्मा मैडम द्वारा जटिल बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया जिसमें तक़रीबन सात से आठ किलो द्वारा बड़ी गाँठ निकाली गई जिस दौरान एनेस्थीसिया के डॉ धनपत डागा, ओटी इंचार्ज उमर छींपा एवं सहयोगी मयंक शर्मा की विशेष भूमिका रही एवं मरीज़ का दुर्लभ ऑपरेशन करके उसे राहत दी गई!!