Trending Now

बीकानेर,शहर के यातायात को सुगम बनाने अनेक अभियान चलाए गए पर आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। शहर का यातायात बेलगाम है। शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों, होटलों, बारात घरों, बैंक समेत अन्य संस्थानों का लाखों-करोड़ों रुपए का कारोबार कर रहे हैं पर पार्किग की व्यवस्था नहीं की है। यहां आने वाले लोग फुटपाथ पर घंटों वाहन खड़ा कर संस्थानों के दतर में जाकर जरुरी काम निपटाते हैं। फुटपाथ पर कब्जा होने से मुय मार्ग संकरें हो गए हैं। दिनभर जाम का झाम बना रहता है। सोमवार दोपहर और शाम के वक्त शहर के चौक-चौराहों और मुय मार्ग में ऐसे ही हालात देखने को मिले। शहर में संचालित इन कोचिंग संस्थानों, होटल, बारात घरों, बैंकों समेत अन्य संस्थानों पर किसी का जोर नहीं है। सुबह और शाम के वक्त से वाहन रेंगते नजर आते हैं, वहीं प्रमुख सडक़ों पर दोनों अतिक्रमण से पैदल चलना दूभर होता है। इससे न तो शहर का यातायात सुगम हो पा रहा है और न ही लोगों को जाम के झाम से मुक्ति मिल पा रही है। सालों बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इधर,यातायात पुलिस की ओर से शहर की कई व्यस्ततम सडक़ों पर थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए वन-वे कर रखा है, इसके बावजूद दोनों तरफ से थ्री-व्हीलर धड़ल्ले से बाजार घुस जाते है। ऐसे में पल-पल जाम लगा रहता है। बाजार में खरीदारी करने आने वाले राहगीर जाम में फंस कर घंटों समय बर्बाद करते है। यह समस्या शहर में पिछले लम्बे समय से चल रही है। इन दिनों शादी-विवाह की सीजन में यह समस्या और भी ज्वलंत बन गई है। खासकर दाऊजी रोड़,कोटगेट,केईएम रोड़ पर हर समय जाम लगा रहता है। वहीं इन सडक़ों पर वाहनों की पार्किंग के लिए भी कोई जगह नहीं है। बाजार में दुकानें व मॉल बनने के बाद भी यहां कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बाजार में वाहन लेकर खरीदारी करने वाले लोगों के लिए वाहन की पार्किंग करना भी मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद थ्री-व्हीलर बाजार में यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे है । हालांकि कलक्टर सभागार में शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के लिये आयोजित मिटिंगों में कई प्लान तैयार किये जाते है,लेकिन यह प्लान धरातल पर नहीं दिखते। जिसकी पीड़ा शहर को ट्रेफिक जाम के हालातों से जझूते हुए भुगतनी पड़ रही है।

Author