बीकानेर,श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ सुशील कुमार दैया ने बताया कि 7 दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन आज दिनांक 27 मार्च 2023 को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का स्वयंसेवकों
ने भ्रमण करते हुए वहां निर्मित दुग्ध उत्पादों तथा अन्य वस्तुओं की गुणवत्ता , उपयोगिता और महत्ता जानी। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में शिविर
के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया जिला समन्वयक (राष्ट्रीय सेवा योजना) ने विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्य लक्ष्य और महत्ता
की जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को योजनाबद्ध तरीके से राष्ट्र सेवा से जोड़ता है। उन्होंने स्वयंसेवकोें को बताया कि गुरु की आज्ञा का पालन निस्वार्थ भाव से करने पर जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर शिवराम सिंह झाझडिया ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश रांकावत ने बताया कि विशेष शिविर के तहत विद्यार्थियों
ने 7 दिनों में महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई बस्तियां खेतेश्वर तथा गोपेश्वर बस्ती में सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि पर सर्वेक्षण किया गया। महाविद्यालय
में श्रमदान, वृक्षारोपण तथा धनेश्वर महादेव मंदिर में वृक्षारोपण किया गया, 23 मार्च को शहादत दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य
गतिविधियों के तहत काव्य पाठ, गायन ,नृत्य आदि स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चैधरी ने स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाते
हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सतपाल मेहरा द्वारा किया गया।