Trending Now












बीकानेर, कृषि महाविद्यालय में विगत सोमवार से जारी छह दिवसीय ‘लीडरशिप मास्टरी प्रोग्राम’ का आज समापन हुआ। छात्र कल्याण निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट की टीम द्वारा आयोजित किया गया। प्रो वीर सिंह ने बताया की आईसीएआर एवं हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट कान्हा तेलंगाना के मध्य पाँच वर्षीय एमओयू के तहत किया गया। इस दौरान प्रोग्राम के सोलह मॉड्यूल की जानकारी, स्लाइड्स, वीडियो और विभिन्न गतिविधि क्रियाओं के माध्यम से जानकारी दी गई। इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, नैतिक मूल्य, आत्मचिंतन, दृढ़ इच्छा शक्ति आदि गुणों के विकास में सहायक होगा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने सफल आयोजन हेतु डीन डॉ आई पी सिंह एवं निदेशक प्रो वीर सिंह प्रयासों की सराहना की।विद्यार्थियों ने अपने फीडबैक में ‘हेल्म’ स्टार्टअप प्रोग्राम को काफी सराहा और व्यक्तित्व विकास के लिए उपयोगी माना। समापन कार्यक्रम में जोनल कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन गुप्ता न्यू प्रोग्राम की जनता और महत्व को बताया डॉ आई पी सिंह एवं डॉ वीर सिंह ने विद्यार्थियों को ऐसे प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक प्रोग्राम में भाग लेने और जीवन अनुसरण करने को कहा और बताया की आगे भी महाविद्यालय इस तरह की सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराता रहेगा। डॉ आई पी सिंह और प्रो वीर सिंह को हार्टफुलनेस की ग्लोबल गाइड कमलेश पटेल द्वारा विश्व विख्यात पुस्तक ‘ द विजडम ब्रिज’ भेंट की गई।

Author