Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय विश्नोई महासभा और जीव रक्षा संस्था की ओर से मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को बीकानेर जिला कलक्टर की शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि खेजड़ी की कटाई को रोकने की मांग को लेकर शिष्ट मंडल जिला कलक्टर को ज्ञापन देने गया तो जिला कलक्टर ने कहा खेजड़ी तो कटेगी। पर्यावरण का विश्नोई समाज ने ही ठेका ले रखा है क्या? जब बताया गया कि खेजड़ी के मुद्दे पर अमृता देवी के साथ 365 लोग शहीद हो गए तो कलक्टर ने कहा ,हो गए होंगे। कलक्टर के इस व्यवहार से पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं की भावनाएं आहत हुई है। इस कलक्टर के इस व्यवहार से लोगों में आक्रोश है। बीकानेर जिला कलक्टर को यहां से हटाया जाए। खेजड़ी की कटाई रोकी जाए। इस आशय की प्रति संभागीय आयुक्त को भी अग्रिम कार्रवाई के लिए दी गई। मिलन गहलोत के नेतृत्व में गए शिष्ट मंडल में मोख राम धारणिया, राजा राम भांभू बिश्नोई महासभा के युवा अध्यक्ष जी सुखराम सिगड राष्ट्रीय किसान संघ प्रदेश प्रवक्ता हेतराम दिलोइया खेजड़ी एक्सप्रेस के भगवान राम प्रजापति समाजसेवी मुरली प्रजापत सुनील खीचड़ रामचंद्र धनिया आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे अनेक संस्थाओं ने भी समर्थन पत्र आ रहे हैं कल 2:00 बजे इस संदर्भ में एक बड़ी मीटिंग भी बुलाई गई है

Author