Trending Now












श्रीगंगानगर। शुक्रवार को सरकारी स्कूल के बच्चों में वितरित की गई कॉम्बो किट में भ्रष्टाचार के कारण खाद्य सामग्री के घटियापन के दोषियों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर जांच करवाने व दोषियों को दण्डित करने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान अली चोपदार, एडवोकेट मनोहर पंवार, भाजयुमो के नगर मण्डल अध्यक्ष रजत स्वामी, पंकज स्वामी एवं यतिन छाबड़ा ने एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन एवं शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया को शिकायत की हैं। एसीबी के एडिशनल एसपी वेदप्रकाश लखोटिया के माध्यम से की गई शिकायत में बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा कोरोनकाल में छात्रों एवं उनके परिवारजन के लिए खाने हेतु खाद्य सामग्री कॉम्बो किट बनायी गई थी जिसमे दाल,चना,नमक,मिर्च, सोयाबीन, तेल,हल्दी इत्यादि सामग्री शामिल थे। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ जयपुर के निदेशक वीके वर्मा, मिड डे के कमिश्नर भँवरलाल, शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक डालचंद मनेरिया ने भ्रष्ट तरीके से घटिया गुणवत्ता की कॉम्बो किट को छात्रों को वितरित किया, यह सामग्री एकदम घटिया स्तर की थी। सामग्री का तय मूल्य भी बाजार भाव से अधिक होने के बाबजूद भी कॉम्बो किट में निम्न स्तर की गुणवत्ता पाई गई। शिकायत के माध्यम से भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई हैं।
वही शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान अली चोपदार की अगुवाई में मटका चौक स्थित स्कूल में घेरा और टेबल पर दाल रखकर दिखायी और पूरे प्रकरण में प्रशासनिक जांच करने की मांग की गई है। अतिरिक्त निदेशक के घेराव में एडवोकेट मनोहर पंवार, भाजयुमो नगर मण्डल अध्यक्ष रजत स्वामी, पंकज स्वामी, यतिन छाबड़ा भी उपस्थित रहे।
इसके बाद जागरूक नागरिक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को भी शिकायती पत्र सौंपते हुए इस मामले में संज्ञान लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि वह इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान अली चोपदार ने बताया कि यदि इस मामले में जल्द दोषियों पर कार्यवाही नही की जाती है तो वह अपने साथियों सहित मुख्यमंत्री निवास के आगे धरना लगाएंगे

Author