Trending Now




बीकानेर राजस्थान के वरिष्ठ मजदूर नेता एवं विप्र फाउंडेशन के संरक्षक  गौरी शंकर व्यास ने नया शहर थाने पर उपस्थित होकर एक परिवाद दर्ज कराया परिवाद में बताया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से  एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें विश्वनाथ सन्यास आश्रम मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बीकानेर के पीठाधीश्वर महंत पुन्यानंद गिरी  महाराज द्वारा कोलकाता में कथा के दौरान विप्र समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई है जिसके कारण मुझे व्यक्तिगत रूप से आघात लगा है वह मानसिक परेशान हो रहा हूं इसलिए थाने से कार्रवाई की अपील की गई है। इस मौके पर व्यास के साथ नयाशहर थाने में विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि साधु संत किसी एक समाज का नहीं  होता वो 36 कोम का होता है अगर साधु समाज इस तरह की विप्र समाज के लिए टिप्पणी  करे तो वो घोर निंदनीय है जिसे विप्र समाज तो क्या कोई भी भारतीय समाज नहीं सहेगा।
हिन्दू  जागरण मंच के अनिल पुरोहित,विफा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय,राजा व्यास, कैलाश सारस्वत,विफा मजदूर प्रकोष्ठ से जगदीश शर्मा,आर.एस.हर्ष,ट्रांसपोर्ट यूनियन प्रदेशाध्यक्ष भवानी शंकर व्यास, पुष्करणा महासंघ के विठ्ठल जोशी,सिंथल से विफा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सांवर लाल सहित विप्र समाज के गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थिति रहे।  थाना अधिकारी नया शहर ने आश्वासन दिया है कि इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। थाने में उपस्थित आक्रोशित विप्र समाज  द्वारा स्पष्ट कहा गया कि बयान गलती से नहीं जानबूझकर दिया गया है जिसे विप्र समाज नहीं सहेगा।

Author