Trending Now












बीकानेर,जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से बीकानेर के पुराने पॉवर हाउस में बनाये जा रहे नये भवनों में जमकर कर घटियापन हो रहा है । इस मामले को लेकर इंटक नेता महेन्द्र देवड़ा ने डिस्कॅाम के अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बीकानेर शहर में डिस्कॉम के कई भवनों में करोड़़ा का निर्माण कराया जा रहा है इन निर्माण कार्यो में घटिया स्तर की ईंटे,बजरी,सीमेंट और निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिकायत में अवगत कराया गया है कि जी-शेड्यूल के अनुसार नये भवनों का निर्माण नींव की भराई से होना था,मगर ठेकेदार ने पुरानी नींव पर नये भवनों का निर्माण शुरू कर दिया। शिकायत में साफ तौर पर आरोप लगाया गया है कि सहायक अभियन्ता हमेन्द्र सिंह शेखावत ठेकेदार से कमीशन खाकर जान बूझकर ये घटिया कार्य करवा रहे है और इसका सीधा नुकसान विभाग को हो रहा है । ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि सहायक अभियन्ता से कई बार पत्राचार किया जा चुका है इसके बावजूद भी घटिया निर्माण कार्य धडल्ले से चल रहा है जिससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि सहायक अभियन्ता को किसी बड़े अधिकारी, जागरूक नागरिक एवं किसी संगठन का कोई डर नही है, जो अपनी मर्जी से पूरी तरह घटिया निर्माण कार्य जान बूझकर करवा रहा है और ठेकेदारों को मुनाफा पहुंचाने के साथ साथ कमीशनखोरी में लिप्त है।

Author