
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,लोकनायक स्व. लूणाराम सारण की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पर शनिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में विद्यार्थियों हेतु सामान्य ज्ञान, निबन्ध, भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सुशील सेरडिया ने बताया कि 170 विद्यार्थियों की भागीदारी रही । छात्रों ने अपनी शैक्षिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र एवं समाज के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रस्तुतियां दी । प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को 29 सितम्बर को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता के सफल संचालन में डूंगरराम गोदारा, हरिराम सहू, हंसराज गोदारा, पेमाराम चोटिया, जगदीश प्रसाद स्वामी, कुम्भाराम, शंकरलाल जांगू, संदीप कुमार, विक्रम सहारण, हरिराम गोदारा, रामनिवास पुनियाँ, मामराज सिंवर, नोरंगराम, बसन्त जाखड़, मनोज बाना की भागीदारी रही । एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, लक्षणराम खिलेरी, चाँदराम चाहर, कानाराम तरड़, जगदीश स्वामी, सुखाराम तरड़, हजारीमल, डालूराम कस्वां, जसवीर सारण, रामनिवास पुनियाँ, हनुमान महिया, ओमप्रकाश बाना, ओमप्रकाश लाम्बा, भंवरलाल जाखड़, रामनिवास जाखड़, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण, संगीता बेनीवाल, दयानंद बेनीवाल आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।