Trending Now

बीकानेर,एसकेआरएयू के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव “संतरंगी – 2025” बुधवार को आयोजित किया गया।
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल ने स्वागत उदबोधन दिया। डॉ ममता सिंह ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त नियंत्रक पवन कुमार कस्वां ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की तरह खुली आंखों वाले सपने देखें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर अभ्यास करें । वार्षिकोत्सव में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा स्व निर्मित वस्त्र पहनकर किया गया रैम्प वॉक आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा l विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न संगीत वाद्यों का वादन कर सुंदर प्रस्तुति दी गईl

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

इस दौरान अकादमिक पुरस्कार में सामुदायिक विज्ञान में प्रथम वर्ष में रिषिता गुप्ता, द्वितीय वर्ष में सूर्य प्रताप, तृतीय वर्ष में अंजली खेदर व चतुर्थ वर्ष में सुखमनी कौर, इसी प्रकार खाद्य पोषण एवं उपचारीय आहार में प्रथम वर्ष में पुलकित सिंह द्वितीय वर्ष में निकिता को प्रथम रहने पर सम्मानित किया गया।सर्वश्रेष्ठ निवर्तमान छात्र पुरस्कार अंजली खेदर को दिया गया l अकादमिक के साथ -साथ खेल में चैम्पियन ट्रॉफी में प्रथम पुरस्कार तृतीय वर्ष (सामुदायिक विज्ञान) को व द्वितीय पुरस्कार द्वितीय वर्ष ,(खाद्य पोषण एवं उपचारीय आहार) को दिया गया ।राष्ट्रीय सेवा योजना में अव्वल रही प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया l डॉ कीर्ति खत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया l

Author