
बीकानेर,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने बताया कि राज्य व्यापी आह्वान पर जिला सांगठनिक कमेटी ने 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में मजदूर, किसानों को दरकिनार किया गया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी यह मांग करती है कि अघोषित बिजली कटौती को तुरंत बंद किया जाए, पेयजल तथा सिंचाई जल की समुचित व्यवस्था की जाए, किसानों की जमीन नीलामी पर स्थाई रोक लगाई जाए, निर्माण श्रमिकों के लिए शुभ शक्ति योजना व अन्य लाभ योजना दोबारा चालू की जाए, मनरेगा को समस्त जिलों में चालू किया जाए, सभी योजना कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए, जलदाय विभाग का निजी कारण बंद करो, बिजली की बड़ी बढ़ती दरों पर रोक लगाओ, अगर सरकार समय रहते इन मांगों पर ध्यान नहीं नहीं देगी तो शीघ्र ही बड़ा आंदोलन की तैयारी करेंगे। प्रदर्शन को मोहरसिंह पचार, रामप्रताप, सुरेंद्रसिंह भाटी, निंबाराम डूडी ने भी संबोधित किया।