Trending Now












बीकानेर,कई सफाई मुद्दों को देखा है जो निवासियों की भलाई और स्वच्छता को प्रभावित कर रहे हैं।हमारे इलाके में लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है दशनाम गोस्वामी मोहल्ले जनता प्याऊ रोड पर 1साल से गटर ओवरफ्लो रहता है जिस कारण आमजन को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है जिस जगह गटर ओवरफ्लो रहता है वहा प्राचीन मन्दिर धर्नीधर महादेव जोगमाया माता जी रामदेव जी महानन्द जी भोमिया जी हरिराम जी हनुमान जी अनेक प्राचीन मन्दिर है और 3 स्कूल 5 कोचिंग संस्था सुबह शाम मन्दिर जाने आने वाले व स्कूल ऑफिस मजदूरी पर जाने वाले सभी परेशान है गटर के कारण आये दिन हादशा होता है एक महिला का हाथ टूट गया दो बच्चों के सिर मे चोट आई आये दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है वार्ड नम्बर 24 व 45 के पार्षद को नगर निगम को हजारों बार सूचित कर दिया गया आज तक कोई समाधान नहीं हुवा मोहल्ले वासियो और आमजन मे रोष व्याप्त है पार्षद को व नगर निगम को अंतिम चेतावनी देते हुवे मोहल्ले वासियो आमजन ने कहा है 2 दिन मे समाधाम करे अन्यथा मोहल्ले वासियो व आमजन द्वारा रोड पर धराना देने को मजबूर होंगे रामेश्वर स्वामी ने बताया मोहल्ले मे सार्वजनिक स्थानों का खराब रखरखाव। कचरा और मलबे का जमा होना न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करता है बल्कि पर्यावरण के क्षरण में भी योगदान देता है।

इसके अलावा, नियमित सफाई और रखरखाव की कमी के कारण कीटों और कीड़ों का प्रसार हुआ है, जिससे निवासियों के लिए एक अस्वास्थ्यकर रहने का वातावरण बन गया है। यह स्थिति विशेष रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए संभावित जोखिमों को देखते हुए चिंताजनक है, खासकर चल रही महामारी के बीच।

इन चिंताओं के मद्देनजर, आपसे हमारे इलाके में स्वच्छता के मुद्दों को दूर करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते है । नगर निगम आपसे नियमित सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के लिए पर्याप्त संसाधन और कर्मियों को तैनात करने का आग्रह करते है । इसके अतिरिक्त, जागरूकता अभियान और सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रम जैसी पहल निवासियों के बीच स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में मदद कर सकती हैं।

मोहल्ले वासियो का मानना है कि स्थानीय प्रशासन और समुदाय के साथ मिलकर स्थाई समाधान हो सकता है

इस अनुरोध पर विचार करे । हमारे सामने आने वाली स्वच्छता चुनौतियों का समाधान करने में आपकी त्वरित कार्रवाई और समर्थन की आशा करते है मोहल्ले वासी आमजन।

 

Author