Trending Now







बीकानेर,करुणा इंटरनेशनल बीकानेर की सद् प्रेरणा से आज लीला देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद ने आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल के निकट श्री कृष्ण सेवा संस्थान के रैन बसेरे में रहने वाले कैंसर पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु 14 गद्दे भेंट किए। रैन बसेरे के व्यवस्थापक श्याम सोनी ने इस पुण्य कार्य के लिए लीला देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीकानेर की करुणा इंटरनेशनल रैन बसेरे को निरन्तर सहयोग करती रही है। इस हेतु मैं करुणा इंटरनेशनल बीकानेर का आभार व्यक्त करता हूं।

आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि करुणा इंटरनेशनल के रैन बसेरे के जो लगातार सहयोग किया जा रहा है इसको देखते हुए समाज के अन्य समाजसेवी भी लगातार रैन बसेरे को सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के निदेशक जतनलाल दुग्गड़, सचिव राजेश रंगा, शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, उपाध्यक्ष गिरिराज खेरीवाल, करुणा इंटरनेशल पश्चिम के प्रभारी हरिनारायण आचार्य, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, वसंुधरा आचार्य, तेजेश, सुमन एवं भव्य आचार्य आदि भी उपस्थित थे।

Author