Trending Now




बीकानेर , वन के बाहर पेड़ योजना (टीओएफआर ) के अंतर्गत जिले के लूणकरणसर , नोखा, डूंगरगढ़, कोलायत और बीकानेर सहित कुल 6 रेंज में संचालित नर्सरियों में 6 लाख 95 हजार पौधे तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं। उप वन संरक्षक बीकानेर डॉ एस सरथ बाबू ने बताया कि योजना के तहत ऑनलाइन पौधे खरीदने की सुविधा भी दी गई है, इसके लिए ऑनलाइन पौधे बुक करवाने के लिए एफएमडीएसएस पोर्टल पर फॉरेस्ट नर्सरी पर क्लिक करके पौधों की संख्या की बुकिंग करवाई जा सकती है। भुगतान के लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन होगा। उन्होंने बताया कि भुगतान के बाद ऑनलाइन भुगतान की रसीद और पहचान पत्र प्रस्तुत कर संबंधित नर्सरी से 7 दिन के अंदर पौधे प्राप्त करना होगा है। उप वन संरक्षक ने बताया कि 1 जुलाई से पौधों का वितरण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है अतः पौधे प्राप्त करने वाला व्यक्ति नर्सरी इंचार्ज को अपना आधार कार्ड दिखाकर पौधे प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत वन क्षेत्रों के बाहर हरियाली बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थाओं, विभागों और नागरिकों का सहयोग लिया जा रहा है। योजना के तहत वन मंडल के अधीन नर्सरी में 6 माह के 1 लाख 65 हजार तथा 12 माह के 5 लाख 30 हजार पौधे तैयार किए गए हैं।

ग्राम पंचायतों या पंचायत समितियों हेतु 1 लाख 39 हज़ार और परिवारों के लिए 2 लाख 78 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Author