Trending Now

 

बीकानेर,राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि.(आरसीडीएफ) जयपुर के निर्देशानुसार उरमूल डेयरी बीकानेर के विपणन व गुण नियंत्रण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “दूध का दूध और पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान में आम उपभोक्ताओं के घर आने वाले खुले दूध की शुद्धता की जांच कर मौके पर ही परिणाम रिपोर्ट बता कर आमजन को नकली व मिलावटी दूध से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति स्थानीय उरमूल डेयरी द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

यह अभियान आगामी 17 फरवरी तक चलेगा।रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन निर्धारित समय व स्थान पर जांच शिविर आयोजित किया जाता है।
उरमूल डेयरी के एमडी बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 336 दूध के सैम्पल आए, जिनमें से केवल 56 सैम्पल पास हुए।शेष सभी सैम्पल्स में पानी सहित स्ट्रेच, नमक, ग्लूकोज व अनेक प्रकार की मिलावट पाई गई।
आज का दूध जांच शिविर नागणेची मन्दिर स्थित सरस बूथ संख्या-276 पर आयोजित हुआ।
अभियान प्रभारी शुभम गुलाटी ने बताया कि कुल 15 सैम्पल आए, जिसमें से 13 सैम्पल फैल और केवल 01 सैम्पल पास हुआ।एक सैम्पल ऐसा भी था जिसमें स्टार्च और सुक्रोज की मिलावट पाई गई।
बूथ संचालक गौतम सिंह ने भी जांच शिविर में सहयोग किया।
उरमूल डेयरी की तरफ से दूध जांच करवाने वाले उपभोक्ताओं को उरमूल डेयरी की ओर से फ्री गिफ्ट हैम्पर दिया जाता है।
अगला शिविर गुरुवार को शनिश्चर मन्दिर,पवनपुरी स्थित बूथ संख्या-70 पर लगेगा।
आज के अभियान पर स्थानीय उपभोक्ताओं डॉ बीडी शर्मा, राधा, नेहा, प्रकाश पारीक, सुशील अरोड़ा आदि ने उरमूल डेयरी के इस जनजागरूकता अभियान की तारीफ की।उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार मिलावटखोरों के विरुद्ध शक्त कार्यवाही क्यों नहीं करते।?

Author