Trending Now


बीकानेर,नई दिल्ली,स्किल इंडिया मिशन से जुड़े फर्नीचर एण्ड फिटिंग स्किल काउंसिल का 10 वां वार्षिक अधिवेशन आईटीसी.होटल गुरुग्राम में आयोजित किया गया। इस मौके पर काउंसिल  के चैयरमैन वेंकटरमन गोरटी ने अधिवेशन के सहयोगियों का स्वागत करते हुए कौंसिल की उपलब्धियों के लिए उनका आभार जताया। उन्होने उत्साही अंदाज में कहा कि सबके सहयोग कौसिंल ने राष्ट्रहित में अनेक उपलब्धिया अजिर्त की है। गत वर्ष ‘‘एक देश एक उद्योग: कौशल द्वारा संचालित’’अभियान के तहत हमने उद्योग, अकादमिक तथा युवाओं को लेकर 60 से अधिक कार्यक्रम किये। वास्तविक जरूरत व जमीनी स्तर पर 1000 से अधिक कौशल अंतर मूल्यांकन प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। हमने पूरे देश में एक से आगे बढकर 10 कौशल अकादमी, 1500 से अधिक सीटें, अपें्रटिशशिप अकादमी मॉडल तैयार किये है, देश के लिये बड़ी उलब्धी है। उन्होने कहा कौंसिल ने  हैदराबाद, उदयपुर व मुम्बई में हमारे उत्कृष्टता केन्द्र बनाए गये है। जहां अब कुशल पेशेवरों को तैयार किया जा रहा है जिन्हें आजीविका प्राप्त होती है जो हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

कौशल ही सतत विकास की नींव हैं-नंदकिशोर मिस्त्री
अधिवेशन में  कांउसिल के सह-अध्यक्ष नन्दकिशोर मिस्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि फर्नीचर एण्ड फिटिंग उद्योग की वैश्विक पहचान बनाना हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होने कहा कि इस उद्योग के साथ काउंसलिंग का गहरा जुड़ाव और पिछले एक साल में, मैंने इस जुड़ाव को और मज़बूत होते देखा है। हम कौशल को कैसे अधिक प्रासंगिक, अधिक सम्मानित और वास्तविकता में अधिक निहित बना सकते हैं,इसके लिये सामुहिक प्रयास करने होगें। उन्होने कहा कि इसी भावना ने इस वर्ष विश्वकर्मा समाज जैसे सामुदायिक नेटवर्क के साथ खुले संवाद में मदद करने से लेकर राजस्थान में राज्य कौशल मिशनों और उद्योग समूहों के साथ काम करने तक, कई पहलों का मार्गदर्शन किया है। मुझे कुशल पेशेवरों के लिए सीमा पार रास्ते बनाने के प्रयासों का समर्थन करते हुए, हमारे वैश्विक दृष्टिकोण में योगदान करने का भी अवसर मिला है। इन अनुभवों ने मेरे इस विश्वास को मजबूत किया है कि हमारा क्षेत्र सही कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम है। एक पल जो मेरे ज़ेहन में हमेशा के लिए बस गया है, वह है ल्योन में आयोजित विश्व कौशल प्रतियोगिता में हमारे उम्मीदवार की सफलता – कैबिनेट निर्माण में भारत के लिए पहली सफलता। इसने न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता को, बल्कि वर्षों के धैर्यपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र निर्माण को भी दर्शाया।
नन्द किशोर मिस्त्री फनऱ्ीचर और फिटिंग्स स्किल काउंसिल के चैयरमैन मनोनित
अधिवेशन में 2025-26 के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से नन्दकिशोर मिस्त्री को चैयरमैन मनोनित किया गया। उनके साथ सत्यन ठुकराल सह-चैयरमैन, राहुल मेहता सचिव, दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष, वेंकटरमन गोरटी पूर्व अध्यक्ष सहित 21 कार्यकारी सदस्यों का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। अधिवेशन का प्रांरभ दीप प्रज्वलन से हुआ। फर्नीचर, फिटिंग व इन्टीरियर उद्योग तथा संबधित सह उद्योगों के समक्ष उपस्थित चुनोतियों व कौशल विकास कार्यक्रमों, भविष्य का कौशल तथा अन्य विषयों पर राऊ ण्ड टेबल संवाद के सत्र आयोजित किये गये। इसी के साथ कौशल विकास विषयों पर उद्योगो व विश्वविद्यालयों में केन्द्र शुरू करने को लेकर अनुबंध किये गये। अधिवेशन के अंत में नव मनोनित चैयरमैन नंदकिशोर मिस्त्री ने धन्यवाद उद्बोधन में सबको समय निकालकर गरिमामयी उपस्थिति देने तथा अधिवेशन को सफल बनाने के लिए आभार जताया।

Author