Trending Now




बीकानेर,सोशल ग्राम यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा आज कच्ची बस्ती में जाकर बच्चों को भोजन करवाया और उनके परिजनों से बात करके उनकी शिक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की ताकि बच्चे वर्तमान समय में शिक्षा के स्तर को जान सकें और अपने आप को शिक्षित कर सकें। वही फाउंडेशन की जिला प्रभारी प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि हमारे फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के नवाचार के माध्यम से निम्न वर्गीय महिलाओं, बच्चों और असहायों के लिए सेवा भावना का कार्य करता हैं। सुश्री निशा पाल ने बताया कि हम सब महापुरुषों की जयंती पर उनके द्वारा किये गए नैक कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज को जागरुक करते हैं। फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बीकानेर कार्यकारिणी से दूरभाषा पर बात करके हौसला अफजाई किया। इस तरह से फाउंडेशन के सदस्य और राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कोमल, रीतिक, ललित, मोहन लाल ने सहयोग किया।

Author