बीकानेर,अर्पण सेवा समिति, पवनपुरी नवरात्रि के शुभ अवसर पर ‘आओ हम सब मिलकर आकाश को जगमग कर दे”।अर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने बताया कि दिनांक 2 अप्रैल 2022 को अपने अपने घरों के बाहर जहां कहीं भी जगह हो वहां पर पांच दीपक जो सामान्य रूप से हर घर घर में मिल जाते हैं रामनवमी तक दिनांक 10 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक शाम (समय 7:30 )मैं संजोकर बीकानेर एवं पूरे भारत की रात को दिन में बदल कर एक नई मिसाल कायम करनी है। जिससे पूरे विश्व में लोगों को पता चल सके कि श्री राम एवं देवी मां को मानने वाले लोगों ने रात को दिन में बदल दिया। चंचल सांखला, रानी पारीक, चंचल सेन आदि ने कहां की आप सभी से निवेदन है कि सब इसी नई पहल में शामिल हो। किरण तिवाडी ने कहा कि रामनवमी पर फैंसी ड्रेस में हिस्सा लेने वाली 10 बेटियों का सम्मान किया जाएगा। राजकुमार भाटिया व स्वप्निल तिवाडी ने संयुक्त रूप से बताया कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं व बच्चे इस अभियान में हमारे साथ जुड़े ।
जय श्री राम